ग्वालियर। नौवीं कक्षा की छात्रा को स्कूल ले जाने वाली वैन का ड्राइवर ही परेशान कर रहा था। पहले वह खाने-पीने और मोबाइल रीचार्ज कराकर लालच में फंसाने का प्रयास करता रहा। इसके बाद मोबाइल फोन पर मैसेज भेजना शुरू कर दिए।
छात्रा ने इसकी शिकायत अपने परिजन से की, इसके बाद मामला वी केयर फॉर यू सेल में पहुंच गया। पुलिस ने ड्राइवर को महिला थाने में बुलाकर अपने तरीके से समझाया तो ड्राइवर ने माफी मांगी और दोबारा ऐसी हरकत न करने की कसम खाई।
वी केयर फॉर यू सेल में मंगलवार को नौवीं कक्षा की छात्रा के अभिभावकों ने शिकायत की थी कि उसके मोबाइल फोन पर मैसेज आ रहे हैं। सीएसपी पुरानी छावनी प्रतिभा त्रिपाठी और सेल प्रभारी प्रीति भार्गव ने मैसेज भेजने वाले के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि वह छात्रा की स्कूल वैन का ड्राइवर है। स्कूल वैन के ड्राइवर के सामने आते ही छात्रा चौंक गई, उसने बताया कि यह अंकल तो उसका बहुत ख्याल रखते हैं।
भूख लगती थी तो कचौड़ी खिलाते थे और मोबाइल भी रीचार्ज कराते थे। लेकिन वह यह भी कहते थे कि यह बातें घर में न बताए। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने 24 साल के वैन ड्राइवर को अपने तरीके से समझाया तो कुछ ही देर में वह माफी मांगने लगा। छात्रा के अभिभावकों ने भी उसे दोबारा इस तरह की हरकत न करने की हिदायत देकर माफ कर दिया।