भोपाल। गैंगरेप की शिकार स्विस महिला ने बयान दर्ज कराने के लिए दतिया आने से इंकार कर दिया है। अब कोर्ट के निर्देश पर महिला और उसके पति के बयान दिल्ली स्थित स्विटजरलैंड दूतावास में होंगे।
उसकी यात्रा का खर्च राज्य सरकार उठाएगी। इस मामले में आरोपी पक्ष के वकील ने दतिया स्पेशल कोर्ट में आवेदन दिया था कि स्विस दंपत्ति के बयान दतिया कोर्ट में ही लिए जाएं, लेकिन कोर्ट ने उनका आवेदन खारिज कर दिया है।
गृह विभाग से मिली जानकारी के अनुसार स्विस दंपत्ति को अपने बयान दर्ज कराने के लिए दतिया विशेष न्यायालय ने समन भेजा था।
इस पर दंपत्ति ने स्विटजरलैंड दूतावास को एक पत्र भेजकर आग्रह किया कि वे दतिया नहीं जाना चाहते, उनके बयान दिल्ली में ही लिए जाएं। स्विट्जरलैंड दूतावास द्वारा यह जानकारी राज्य सरकार को दी।