राजस्थान में चल रही है एमपी के ठेकेदारों की डिमांड

भोपाल। इमारतों और सड़कों के मामले में मध्यप्रदेश के ठेकेदारों को क्वालिटी के साथ काम करने वाला माना जा रहा है। पिछले दिनों सार्वजनिक निर्माण विभाग राजस्थान के प्रमुख शासन सचिव ने अधिकारियों को स्पष्ट कहा कि यदि काम यहां के ठेकेदार नहीं कर पा रहे तो मध्यप्रदेश से बुलाओ।

मामला राजस्थान के कोटा शहर में चल रहे सौंदर्यीकरण का है। सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव जेसी महान्ति अपने इंजीनियर्स को बारिश से पहले निर्माण कार्य पूरा करने का आदेश दे रहे थे, इधर कई निर्माण कार्य शुरू भी नहीं हुए थे। ठेकेदारों की लापरवाही का रोना इंजीनियर्स रो रहे थे।

उन्होंने कोटा, बारां, बूंदी व झालावाड़ में बन रही इमारतों व सड़कों की एक-एक करके समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कार्य समय पर हों, क्वालिटी ठीक हो, इसका ध्यान रखा जाना चाहिए। यदि किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो उन्हें बताई जाए। जब उनको इटावा में सड़कों व रामगंजमंडी में होस्टल बनाने में आ रही समस्या के बारे में बताया गया तो बोले इसके लिए ठेकेदारों को बुलाओ। यदि राजस्थान के ठेकेदार काम नहीं करते हैं तो पड़ौसी राज्य मध्यप्रदेश से ठेकेदार बुला लो।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });