खरगोन। खरगोन जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रातलीपुरा में चार बच्चों की मां एक महिला के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की और उसे पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस के अनुसार ग्राम रातलीपुरा में रात्रि में आरोपी धूमसिंह भीलाला (35) ने गांव की ही एक 32 वर्षीय महिला को जंगल में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया।
ग्राम रातलीपुरा में विवाह समारोह चल रहा था। जिसमें आरोपी धूमसिंह सहित महिला का पति भी शरीक था। आरोपी ने महिला के पति को शादी समारोह में देख मौके का फायदा उठाया और घर के आंगन में सो रही महिला को जबरन पकड़कर जंगल में ले गया।
जहां उसने उसके साथ बलात्कार किया। सुबह होने से पूर्व ही आरोपी महिला को जंगल में छोडकर फरार हो गया। इसके बाद जैसे-तैसे महिला अपने घर पहुंची और घटना की जानकारी अपने पति तथा परिजनों को दी।
परिजनों और ग्रामीणों ने लगभग 10 बजे आरोपी को ढूंढ निकाला और गांव में सभी ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद परिजनों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। चैनपुर पुलिस महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचीं।
आरोपी को भी गंभीर घायल अवस्था में जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।