सीहोर। जिले के दोराहा थाना अंतर्गत चरनाल जोड़ के समीप रविवार को पता बताने की बात पर विवाद गहरा गया और मामला चाकूबाजी तक पहुच गया।
जानकारी के अनुसार रविवार को स्कार्पियो जीप में सवार कुछ लोग सीहोर की तरफ आ रहे थे ,लेकिन रास्ता पता न होने के कारण जीप में सवार लोगो ने चरनाल जोड़ के पास खड़े कैलाश से सीहोर का पता पूछा तभी पता बताने को लेकर जीप सवार लोगों का किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जिस पर जीप में सवार एक युवक ने चाकू से कैलाश पर प्रहार कर उसे जख्मी कर दिया।