अध्यापकों को छंठवा वेतनमान नहीं, उसका डीए फार्मूला थमाया गया है

मनोज मराठे। पूरे प्रदेश में अध्यापक संवर्ग छठवे वेतन के लाभ को लेकर कयास लगाये हुए। कि हमें वर्तमान वेतनमान में 1.62 के स्थान पर 1.86 कर दिया जाये तो ये छठवे वेतनमान का लाभ होगा परंतु अध्यापक व कर्मचारीयों के छठवे वेतनमान में अनेक विसंगतिया है।

आखिर छठवा वेतनमान क्या है। छतीसगढ एवं मध्यप्रदेश में पिछले दिनों चली लंबी हड़ताल के बाद अध्यापकों को दोनो राज्यों की सरकारों ने छठवे वेतनमान देने को लेकर सहमति जतायी किंतु वास्तव में शासन को आदेश व नियमानुसार जो वेतनमान एवं वेतन बैंड संवर्ग वेतन घोषित है न देकर अलग से वेतनमान वेतनबैंड एवं संवर्ग वेतन तालिका तैयार कर उसे छठवा वेतन का नाम दिया जा रहा है।

जबकि इस नये वेतनमान में जो अध्यापक संवर्ग में चर्चित है मात्र कर्मचारीयों के समान छठवें वेतनमान में दिया जाने वाला मंहंगाई भत्ता है जो छठवें वेतनमान के अनुसार दिया जा रहा है न की वेतनमान।

उक्त विषय पर अध्यापक संयुक्त मोर्चे के संरक्षक श्री मनोज मराठे ने कर्मचारीयों के छठवे वेतन व अध्यापको को छठवे वेतन के नाम पर दिये जा रहे वेतन का तुलनात्मक अध्ययन कर खुलासा किया कि मध्यप्रदेश शासन के वित्त विभाग भोपाल दिनांक 28-02-2009 के अनुसार यदि आज दिनांक को सहायक शिक्षक सेवा में आता है तो उसे छठवे वेतनमान के अनुसार वेतन 5200 संवर्ग वेतन 2400 और डी0ए0 5472 इस आधार पर कुल वेतन 13072 होता है। यह वेतन वास्तव में छठवा वेतन है।

जबकि सहायक अध्यापक को आज दिनांक में वेतनमान 4500 संवर्ग वेतन 1250 और डी0ए0 4140 कुल वेतन 9890 इस तरह दोनो के वेतन में अंतर है।

इसी तरह यदि उच्च श्रेणी शिक्षक और अध्यापक के बीच छठवें वेतनमान केा देखा जाये तो अध्यापको को 4500 उच्च श्रेणी को 9300 वेतन है। साथ ही संवर्ग वेतन अध्यापक को 1650 और उच्च श्रेणी को 3200 अध्यापक का डी0ए0 4428 तो  उच्च श्रेणी का 9000 है।

इस तरह आज दिनांक को छठवे वेतन के अनुसार उच्च श्रेणी शिक्षक को 21500 तो इसी के समतुल्य कार्यरत अध्यापक को आज दिनांक को 10578 तुलनात्मक वेतन मिल रहा है।

इसी तरह श्री मराठे ने छठवे वेतनमान को लेकर बताया कि आज दिनांक को किेसी व्याख्याता की नियुक्ति की जाती है तो उसका वेतनमान 9300 वेतन बैंड 3600 और डी0ए0 9288 कुल वेतन 22188 होगा। तो उसी के समतुल्य वरिष्ठ अध्यापक को वर्तमान में वेतन 4500 संवर्ग वेतन 1900 डी0ए0 4608 कुल वेतन 11008 होता है।

इस तरह वरिष्ठ अध्यापक का कुल वेतन वर्तमान में 11008 जबकि व्याख्याता को 22188 अर्थात डबल का अंतर है। साथियो इस तरह हमारे और कर्मचारीयों के बीच छठवें वेतनमान के बीच का फासला है और इस तरह का वेतनमान जब हमें मिलेगा तभी वह पूर्ण छठवा वेतन कहलायेगा केवल छठवे वेतन का डी0ए0 भर लगाने से वेतनमान छठवा नही हो रहा है।

वेतनतालिका हमें दी जा रही वेतनतालिका में इस तरह कर्मचारीयों के समान मुल वेतन संवर्ग वेतन और वेतन बैंड की असमानता को दूर किया जाये और कर्मचारीयों को दी जा रही वेतनतालिका हूबहू लागू की जाये तो ही समान कार्य समान वेतन व पूर्ण रूपेण सिक्स पे कहलाएगा।

हमारे संगठनो का नेतृत्व कर रहे पदाधिकारीयों में इस आधार पर ही शासन से छठवा वेतनमान की मांग रखना चाहिए। जो वास्तव में हमारे साथ न्याय होगा क्योंकि हमारे अध्यापक बंधु कोई सत्रह साल से तो कोई दो पाच साल से अल्प वेतन पर निष्ठापूर्ण काम कर रहा है। और छंठवा वेतन पाना उसका संवैधानिक अधिकार है।

मनोज मराठे
9826699484

---------------------

भोपालसमाचार.कॉम मध्यप्रदेश के विकास की नींव (कर्मचारियों) के हित में सदैव हर स्तर पर उपलब्ध है। कर्मचारियों की समस्याएं, समाधान एवं सुझाव सहित उन तमाम विचारों का सदैव स्वागत है जो प्रदेश स्तर पर किए जाने चाहिए एवं कमोवेश उन्हें समाचारपत्रों में स्थान नहीं मिल पाता। 

सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं
हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें

editorbhopalsamachar@gmail.com


हिन्दी में टाइप करने के लिए कृपया

यहां क्लिक करें 

जैसे ही आप Bhopal लिखेंगे वो अपने आप भोपाल हो जाएगा

लिखने के बाद पूरा मैटर कॉपी करके मेल बॉक्स के अंदर पेस्ट कीजिए और भेज दीजिए editorbhopalsamachar@gmail.com पर

or Cont me 

Updesh Awasthee
9425137664


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });