शासन के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं कॉमर्स के अध्यापक

भोपाल। कॉमर्स विषय के अध्यापकों को सामाजिक विज्ञान समूह में रखे जाने से नाराज कॉमर्स के अध्यापक एकजुट होने लगे हैं। उनका कहना है कि वो गणित विषय के समकक्ष विशेषज्ञ हैं, सामान्य कतई नहीं हैं।

भोपालसमाचार.कॉम को माध्यम बनाकर कॉमर्स के अध्यापक एकजुट होना चाहते हैं। इस हेतु जीरापुर के राकेश तिवारी ने एक मेल के माध्यम से अपनी बात रखने का प्रयास किया है। हम उनकी भावनाओं को यथावत प्रकाशित कर रहे हैं, देखिए क्या कुछ कहना चाहते हैं कॉमर्स के अध्यापक श्री राकेश तिवारी:-

शासन द्वारा कामर्स विषय वाले अघ्यापकों एवं सहायक अघ्यापकों के साथ भेदभाव पूर्ण नीति बनाकर अन्याय किया जा रहा है। अभी हाल ही में शासन द्वारा सहायक अघ्यापकों की पदोन्नति करते समय कामर्स में स्नातक करने वालो को सामाजिक विज्ञान समूह में रखा गया है, जबकि कामर्स के अन्तर्गत अधिकतम कार्य गणित सम्बन्धी है।

कामर्स में बहीखाता, वाणिज्य गणित एवं अर्थशास्त्र है जो कि गणित विषय से सम्बन्धित है तथा बैंकिंग कार्य गणित पर ही आधरित है इसके अलावा जिस मिडिल स्कूल में कामर्स विषय के सहायक अघ्यापक या अघ्यापक है बच्चों को गणित विषय ही पढ़ा रहा है।

इतना सब होने बाद भी कामर्स विषय वालों को शासन सामाजिक विज्ञान समूह में रखता है जबकि उनको गणित के समकक्ष मानकर पदोन्नति एवं नवीन भर्ती करनी चाहिए। क्यों न हम इस विषय पर शासन से अपनी मांग करें।

समस्त कामर्स विषय वाले शिक्षक बन्धुओ, आप अपनी राय देवें ताकि कर्मचारी संघों द्वारा अपनी मांग शासन तक पहुंचा सकें। आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में शेयर करें एवं योजना के लिए इस मोबाइल नम्बर पर  संपर्क करें -

राकेश तिवारी
जीरापुर जिला राजगढ़ म.प्र.
9617559329


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!