सीहोर। ढाबे पर खाना खाने के लिए आए युवक के अपहरण का मामला प्रकाश में आते ही पुलिस सक्रिय हुई और कमरे में बंद युवक को रिहा कराने में सफलता प्राप्त की है। अपहरण के इस सनसनीखेज मामले में पुलिस द्वारा तीन लोगों के खिलाफ प्रकरण कायम कर उनकी सरगर्मी के साथ तलाश शुरु कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार शुजालपुर रोड पर ईमली जोड़ पर स्थित ढाबे पर खाना खाने के लिए आए युवक शांति लाल का अपहरण तीन लोगों द्वारा कर लिया गया जिस रास्ते यह लोग उसे ले गए थे इसकी सूचना लोगों द्वारा जब पुलिस को दी गई तो पुलिस सक्रिय हुई और उसे ग्राम पोलायंकला के एक कमरे से मुक्त कराया गया आरोपियों द्वारा उसके साथ इस कमरे में बंद करके खूब पीटा गया जब यह अपहरणकर्ताओं को पता चला कि पुलिस उन तक पहुंच रही है तो यह भाग खड़े हुए।
पुलिस द्वारा युवक शांतिलाल को मुक्त कराया जाकर ग्राम पोलयकलां निवासी राधेश्याम पहलवान एवं उसके दो अन्य साथियों पर प्रकरण कायम कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार शांतिलाल भी पोलायंकला का रहने वाला है पर उसके द्वारा वहां की जमीन जायजाद बेच दी गई और वो अब मैना में रहने लगा है इनका पैसों को लेकर ही विवाद चल रहा है जिसको लेकर ही राधेश्याम पहलवान ने अपने दो साथियों के साथ इसे कल रात ढाबे से उठा लिया था पुलिस मामले की जांच कर रही है।