छिंदवाड़ा: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के ग्राम गुरैया में शराब के नशे में मदहोश होकर शादी करने आए एक दूल्हे को लड़की ने अपने दरवाजे से बैरंग लौटा दिया।
छिंदवाड़ा विकास खंड के ग्राम बुरैया में कल रात खेतिहर मजदूर नारायण डोले की 19 वर्षीय बैटी दिव्या डोले से विवाह करने जिले के बिछुआ तहसील मुख्यालय का युवक मुकेश मंडराह अपने परिजनों के साथ पहुंचा था। द्वारचार की पारंपरिक रस्म के दौरान दूल्हा मुकेश से वधु पक्ष ने चावल फैंकने को कहा तो वह चावल फैंकने के प्रयास में नीचे गिर पड़ा और काफी देर तक बेहोशी की हालत में पड़ा रहा।
दूल्हे की यह हालत शराब के नशे के कारण हो गई थी और द्वारचार पर रिश्तेदारों से घिरी दुल्हन दिव्या यह सब देख रही थी। इस स्थिति से दुखी होकर दिव्या ने अपने माता-पिता से साफ तौर पर कह दिया कि वह इस शराबी से विवाह नहीं करेगी। इस पर दिव्या के पिता ने दूल्हे के रिश्तेदारों को बिना विवाह के बारात वापस ले जाने को कहा।