फिल्मी अंदाज में चकमा दिया आबकारी गाड़ी में टक्कर

सीहोर। आबकारी विभाग के अमले को अवैध रुप से शराब लेकर जा रही मारुति वेन के चालक ने फिल्मी अंदाज में चकमा देते हुए भागने में सफलता प्राप्त की। पुलिस ने वेन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार इछावर के ग्राम बोरंदीकला से इछावर की ओर आ रही वेन क्रमांक एमपी04 यूजे अवैध रुप से शराब ले जा रही थी जिसका पीछा आबकारी विभाग का अमला कर रहा था बताया जाता है कि तभी ग्राम पांगरी के निकट वेन चालक ने पीछे टर्न लिया जिससे पीछे आ रही विभाग की गाड़ी ने भी पीछे टर्न लेने का प्रयास किया तभी वेन चालक ने आबकारी विभाग की गाड़ी को टक्कर मार दी और अपनी गाड़ी आगे ले गया। 

अभी आबकारी विभाग के अमले को कुछ समझ में आता है और वे अपनी गाड़ी का संतुलन बरकरार रख पाते इससे पहले वेन चालक तेज रफ्तार से उनकी आंखों से ओझल हो गया, बाद में इछावर थाने में आबकारी विभाग के उपनिरीक्षक अशोक शिंदे की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा वेन चालक के खिलाफ भादवि की धारा 279, 337, 427 तथा 184 मोटर व्हीकल एक्ट में प्रकरण कायम कर लिया है। वो कौन था?

हत्या का नहीं लगा सुराग

सीहोर। नसरुल्लागंज थाने के ग्राम गोपालपुर में युवक की सनसनीखेज हत्या का मामला दूसरे दिन नहीं सुलझ सका है। ग्रामीणों के साथ साथ पुलिस का भी यही सवाल है कि हत्यारा कौन है? और उसने किस मकसद से यह हत्या की है? मंगलवार को ग्राम के ही गोविंद की लाश खून से लथपथ अवस्था में पड़ी मिली थी जिसको देखने के बाद ही यह तय हो गया था कि उसकी निर्ममता पूर्वक हत्या की गई। दूसरे दिन भी गोविंद के हत्यारों का सुराग पुलिस नहीं लगा सकी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश सरगर्मी के साथ की जा रही है।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!