भोपाल बनेगा हाईटेक भी, हेरिटेज भी

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी अब मध्यप्रदेश का सबसे खूबसूरत शहर भी होगा। यह शहर जहां एक ओर हाईटेक होगा वहीं हेरिटेज भी और एडवंचर्स से भरपूर भी। पॉलिटिकल एडवेंचर्स वाले इस शहर में  वाटरस्पोर्ट्स को भी बढ़ावा दिया जाएगा।

शहर के हेरिटेज भवन व तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, मोतिया तालाब, बेनजीर पैलेस, ताजमहल पैलेस, ताजुल मसाजिद, नूर महल तालाब, मुंशी हुसैन खां तालाब, शौकत महल, इस्लाम नगर, बड़ा बाग, छोटे तालाब के आसपास सौंदर्यीकरण करते हुए, पहुंच मार्ग, पार्किंग आदि की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी जो एक हेरिटेज वॉक की तरह विकसित किया जाएगा। इन स्थलों व भवनों के आसपास रेलिंग, पाथ-वे, पर्यटकों के बैठने की सुविधा प्रदान की जाएगी।

एडवेंचर स्पोर्ट्स सालभर करेंगे

एडवेंचर स्पोट्र्स को बढ़ावा देते हुए कलियासोत डेम पर जनसुविधाएं समेत हॉल, पानी की टंकी, बैठने की सुविधा, डे-शेल्टर, पाइप लाइन की व्यवस्था की जाएगी, जिससे वहां पर आयोजित होने वाली एडवेंचर एक्टिविटी के खिलाडिय़ों को इसका लाभ मिल सके। साथ ही एडवेंचर एक्टिविटीज सालभर करने की योजना।

वॉटर स्पोर्ट्स को मिलेगा बढ़ावा

वॉटर स्पोट्र्स एक्टिविटी के तहत हथाईखेड़ा डेम पर एक कैफेटेरिया, पार्किंग, जनसुविधाएं, फ्लोटिंग जट्टी, छोटी स्पीड बोट, पैडल बोट, मिनी क्रूज समेत एक छोटा फूड जोन का निर्माण किया जाएगा। छोटे तालाब का फंरट (मछली घर के सामने ) डेवलप करते हुए इसे सुंदर व आकर्षक बनाया जाएगा। इस विकास कार्य में रोड का चौड़ीकरण भी होगा। तालाब में कयाकिंग-कैनोइंग को बढ़ावा देने के लिए सुविधाएं प्रदान की जाएंगी, जिससे खिलाडिय़ों को आसानी हो सके।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });