आलीराजपुर। मध्यप्रदेश पटवारी संघ ने संघ के उप प्रांताध्यक्ष हेमराज गवली के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर एपी डेहरिया को ज्ञापन सौंपा जिसमें लंबित मांगों को शीघ्र पूरा करने की मांग की गई।
ज्ञापन में पटवारियों के वेतनमान स्टेशनरी भत्ता, निश्चित यात्रा भत्ता दिए जाने व खन्ना समिति की अनुशंसा अनुसार कार्यालय किराया दिए जाने की मांग की। पटवारियों को 4500 से 7000 का वेतन देने के संबंध में मंत्री परिषद हेतु संक्षेपिका प्रस्तुत कर अनुमोदन चाहा था, लेकिन आज तक इस संबंध में कोई निर्णय नहीं हो पाया। ज्ञापन देते समय पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष जमासिंह चौहान, सचिव राजू डावर, झाबुआ तहसील के अध्यक्ष हिमाल कटारा, राणापुर के चंदनसिंह कछोटिया, पेटलावद के रामसिंह डामोर, आलीराजपुर तहसील अध्यक्ष रामेश्वर गुप्ता आदि मौजूद थे।
आंदोलन करेंगे : मांगें पूरी नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। द्वितीय चरण में 14 मई को पटवारी अपने अतिरिक्त प्रभार के हल्कों का चार्ज अपने सर्किल के राजस्व निरीक्षक को सौंप देंगे। सिर्फ अपने मूल हल्के का कार्य देखेंगे।