भोपाल। मध्यप्रदेश में एक के बाद एक भ्रष्ट अधिकारी बेनकाब हो रहे हैं। इस बार बैतूल में एक अधिकारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। मामला मनरेगा से जुड़ा है।
लोकायुक्त ने घोडाडोंगरी जनपद पंचायत के सीईओ को एक महिला से 25 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। सीईओ ने शक्तिगढ़ की महिला सरपंच भागीरती वर्मा से यह रकम कपिलधारा कूप की राशि जारी करने के लिए मांगी थी जिसकी शिकायत महिला ने लोकायुक्त से की थी।
शिकायत में कहा गया था कि पैसे नहीं देने पर उनके जनपद का काम रोक दिया गया है। फिलहाल सीईओ के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कर लिया गया है और गिरफ्तारी के बाद उसे जमानत पर छोड़ दिया गया है।