भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक दिन में 1.5 घंटे की उड़ान भरते हैं। ये जानकारी आरटीआई के तहत पूछे गए एक सवाल के जवाब में मिली है।
राज्य के विमानन निदेशालय ने बताया कि सन 2008 से 2012 तक शिवराज सिंह चौहान ने 3 हजार घंटों की उड़ान भरी। अगर इन उड़ानों का औसत निकाला जाए तो पता चलता है मुख्यमंत्री एक दिन में करीब 1.5 घंटा हवाई यात्रा में बिताते हैं।
इन 3 हजार घंटों की हवाई उड़ान का सफर मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार के एयरक्राफ्ट और चॉपर्स से तय किया है। अनुमान के मुताबिक मुख्यमंत्री की इन उड़ानों पर करीब 15 करोड़ रुपए खर्च किए गए। इस खर्चे में चार्टर प्लेन्स का किराया भी शामिल हैं।