भोपाल। इन्दौर की ट्रेफिक पुलिस चालान के लिए पूरे प्रदेश में कुख्यात है, लेकिन बीते रोज एक दमदार युवक से पंगा उसे मंहगा पड़ गया। बाईकसवार को पुलिस ने रोका, उसके पास लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सबकुछ था, लेकिन पुलिस चालान बनाने पर अड़ गई। युवक ने भी कपड़े उतार डाले, पुलिसवाले भागते मिले।
रोजाना की तरह चेकिंग कर रही ट्रैफिक पुलिस ने गुरूवार सुबह विजय नगर चौराहे पर बाइक सवार एक युवक को रोका। युवक ने लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन समेत सारे दस्तावेज दिखा दिए, लेकिन पुलिस गलत साइड से आने का कह कर चालान बनाने पर अड़ी रही।
जब युवक ने देखा कि पुलिस उसकी बात नहीं सुन रही है, तो उसने विरोध स्वरूप अपने कपड़े उतारना शुरू कर दिए। यह नजारा देख आसपास खासी भीड़ जमा हो गई। कपड़े उतारते युवक और आसपास लगती लोगों की भीड़ को देख ट्रैफिक पुलिस अफसरों ने तुरंत अपना रवैया बदला और बिना चालान काटे युवक को वहां से जाने दिया।