भोपाल। रायसेन जिले के गैरतगंज में आयोजित अंत्योदय मेले के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता के बीच स्पष्ट कर दिया कि डॉ. गौरीशंकर शेजवार की अब उनकी नजरों में कोई वेल्यू नहीं रह गई है। सीएम पूरे समय कांग्रेस विधायक से ही बतियाते रहे, शेजवार की ओर उन्होंने आंख उठाकर भी नहीं देखा। इस घटनाक्रम का विस्तृत ब्यौरा पेश कर रहे हैं गैरतगंज के पत्रकार राकेश गौर:-
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रायसेन जिले के गैरतगंज में आयोजित जिला स्तरीय अन्त्योदय मेले में मुख्यमंत्री ने क्षेत्र को करोडो की सौगातें दीं, लेकिन क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं वर्तमान प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष डा. गौरीशंकर शेजवार को बिल्कुल भी तब्ज्जो नही दी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गैरतगंज में पूरे कार्यक्रम के दौरान भाजपा के इस आयोजन में आए वर्तमान सांची क्षेत्र के काग्रेंस विधायक एवं डा. गौरीशंकर शेजवार के प्रतिद्वंदी डा.प्रभुराम चोधरी से मंच पर बाते करने में ज्यादा रूचि दिखाई। काग्रेंस विधायक से मुख्यमंत्री द्वारा मंच पर हजारों की संख्या में आमजन के सामने हंस हंस कर बात करना डा शेजवार की आगामी चुनाव में उनकी स्थिति के प्रति स्थानीय भाजपा नेताओं में चिंताओं का केन्द्र बनी रही।
वही जाते जाते भी मुख्यमंत्री काग्रेंस विधायक से मिलते हुए गए। मुख्यमंत्री ने अपने आधे घंटे के उदबोदन में एक बार भी डा. गौरीशंकर शेजवार का समर्थन करने या आमजन तक उनकी पूर्व की उपलब्धियों का एक बार भी बखान नही किया। पूरे कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान डा. शेजवार को नजर अंदाज भी करते देखे गए। ऐसा लग रहा हो कि मुख्यमंत्री डा. शेजवार का ठेंगा के अलावा कुछ नही देना चाहते है।