भोपाल। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि पूर्व कानून मंत्री अश्विनी कुमार ने जिस तरह सर्वोच्च न्यायालय के निर्देषों के बावजूद कोयला घोटाला जांच रिपोर्ट का कथित संपादन कर मंत्री पद की विश्वस्नीयता में बट्टा लगाया है, उन्हें पद छोड़ना पड़ा है।
प्रश्न यह है कि अश्विनी कुमार ने जो हस्तक्षेप जांच रिपोर्ट में किया उसका मकसद प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह की कोलगेट घोटाला में संलिप्तता, सीधी जवाबदेही पर पर्दा डालना रहा है। जब अश्विनी कुमार को पद खोना पड़ा तो असल गुनहगार डा. मनमोहन सिंह अपने पद पर कैसे बने रह सकते है।
भारतीय जनता पार्टी इस हकीकत को 27 मई से जनता की अदालत में ले जायेगी और प्रधानमंत्री को इस्तीफा देने के लिए विवश किया जायेगा। यूपीए सरकार की विश्वस्नीयता और प्रामाणिकता समाप्त हो चुकी है। उसने सत्ता में बने रहने का अधिकार खो दिया है।
श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 27 मई से 2 जून तक प्रधानमंत्री गद्दी छोड़ो की मांग को लेकर आंदोलन करेगी और जेल भरेगी। श्रीमती यषोधराराजे ने कहा कि डा. मनमोहन सिंह अपनी जवाबदेही से मुकर कर मंत्रियों को बलि का बकरा बना रहे है।
दूरसंचार घोटाले में ए.राजा को पद गंवाना पड़ा और डा. मनमोहन सिंह की हकीकत बेनकाब न हो इस दृष्टि से ए.राजा को जेपीसी से रूबरू नहीं होने दिया, यूपीए सरकार ने जनता का विश्वास खो दिया है। इस सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं रह गया है।