भोपाल। बीआरसी के ब्लॉक एकेडमिक को-ऑर्डिनेटर (बीएसी) को लोकायुक्त की टीम ने चार हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। रिश्वत की मांग एक निजी स्कूल को स्थायी मान्यता देने के लिए की जा रही थी।
लोकायुक्त टीआई वीरेंद्र सिंह ने बताया कि बाग फरहत अफजा निवासी एसए अहमद ने टीटी नगर स्थित ब्लॉक रिसोर्स को-ऑर्डिनेटर के दफ्तर में बीएसी के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। अहमद एक मदरसे में तालीम देते हैं और अपने मित्र आफताब खान की पत्नी मेहनाज के निजामुद्दीन कॉलोनी, भेल स्थित स्कॉलर स्कूल का काम भी देखते हैं।
इस स्कूल का हाल ही में बीएसी विक्रम प्रजापति ने निरीक्षण किया था। स्कूल को स्थायी मान्यता देने के नाम पर प्रजापति उनसे चार हजार रुपए मांग रहा था। इसकी शिकायत पर लोकायुक्त टीम ने अहमद को रकम देकर टीटी नगर स्थित चंद्रशेखर आजाद स्कूल के पास चाय की दुकान पर भेजा।
अहमद ने फोन कर आरोपी विक्रम को वहां बुलाया। इस पर वह दफ्तर का काम छोड़कर वहां पहुंच गया। अहमद ने जैसे ही विक्रम के हाथ में रुपए थमाए। वहां मौजूद लोकायुक्त की टीम ने उसे धर दबोचा।