गुना।। कांग्रेस महासचिव एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के पुत्र जयवर्धन सिंह ने बुधवार को विधिवत कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर स्वयं दिग्विजय सिंह भी मौजूद थे।
जयवर्धन सिंह ने अपने गृहनगर राघौगढ़ में आयोजित एक बैठक में कांग्रेस के सदस्यता आवेदन पर हस्ताक्षर कर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर जयवर्धन सिंह ने अपने समय का उपयोग जनता के हित में किए जाने का आश्वासन देते हुए विश्वास दिलाया कि वह अब प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता और जनता के हित में अपना खून पसीना बहाने को तैयार रहेंगे।
कांग्रेस महासचिव ने इस अवसर पर कहा कि अब राघौगढ़ विधान सभा क्षेत्र के नागरिकों की समस्याओं को सुनने व उनके निपटाने की जिम्मेदारी जयवर्धन सिंह निभाएंगे। उन्होंने कहा कि आधुनिक संचार क्रांति के बीच क्षेत्र के नागरिक एक टोल फ्री नंबर पर अपनी समस्याएं बता सकेंगे और उनकी शिकायत पर हुई कार्रवाई के बारे में उन्हें सात दिन में जानकारी दे दी जाएगी। उन्होंने जयवर्धन सिंह को मोबाइल नंबर सार्वजनिक करते हुए कहा कि नागरिक एसएमएस के जरिए भी उन्हें अपनी समस्या बता सकेंगे।
जयवर्धन सिंह को राघौगढ़ से चुनाव लड़ाने के नारों के बीच कांग्रेस महासचिव ने कहा कि इसका निर्णय कांग्रेस की चुनाव समिति लेगी।