भोपाल। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान का पॉलिटिकल बैलेंस बनाने के मामले में कोई मुकाबला नहीं है और हां पहली बार भोपालसमाचार.कॉम यह प्रमाणित करना चाहता है कि अपने विरोधियों को भी गले लगाकर चलने के मामले में शिवराज, मोदी से बहुत आगे हैं। अब देखिए ना चुनाव से पहले तमाम विध्नसंतोषियों को बेलेंस करने में लगे हैं। रामदेव भी हो गए।
मंगलवार को शिवराज सिंह चौहान उत्तराखंड रवाना हो गए थे। बुधवार को हरिद्वार में बाबा रामदेव ने शिवराज चौहान को कुशल प्रशासक बताया तो बाबा के निकटस्थ सहयोगी आचार्य बालकृष्ण ने शिवराज को शालीन बताया। पतंजलि पहुंचे शिवराज ने भी अपनी उपलब्धियों का बखान किया।
बाबा ने कहा, आचार्य चाणक्य ने जिस आदर्श राज्य की परिकल्पना की थी, उसे मध्यप्रदेश में पूरा किया जा रहा है। आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान सामर्थ्यशाली होते हुए भी शालीन जिंदगी जीते हैं।
बाबा रामदेव ने कहा कि राजनीतिक जीवन में दो कसौटियां होती हैं, एक निष्कलंक जीवन व दूसरा विकास की ओर अग्रसर सुशासन। शिवराज दोनों कसौटियों पर खरे उतरते हैं। निजी कार्यक्रम में हरिद्वार आए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को पतंजलि फेज-वन में पहुंचे। यहां आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने अपनी सरकार के कामों को गिनाया।
शिवराज ने कहा कि जब उन्होंने प्रदेश की कमान संभाली थी, तब विकास दर चार फीसद थी। यह अब 10.2 प्रतिशत है। देश की ग्रोथ रेट पांच रह गई तो मध्य प्रदेश की विकास दर अब भी दस फीसद है। कृषि ग्रोथ रेट 18.9 फीसद व बजट एक लाख दो हजार करोड़ रुपये है। उन्होंने कहा कि जब एक प्रदेश की दशा और दिशा बदली जा सकती है तो पूरे देश में बदलाव आ सकता है।