भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले के मालनपुर थाना क्षेत्र से अपहृत एक नाबालिग लडकी को पुलिस ने बरामद करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अमरनाथ वर्मा ने बताया कि मालनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिंगवारी निवासी एक 17 वर्षीय बालिका का पिछले 25 जून को नितिन भदौरिया ने बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया था। बालिका के परिजनो की शिकायत पर पुलिस प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच पडताल कर रही थी। पुलिस ने सुबह सूचना मिलने पर आरोपी नितिन को गिरफ्तार करके बालिका को बरामद कर लिया।
पुलिस को पूछताछ मे नितिन ने बताया कि उसने बालिका को मालनपुर में ही एक कमरे में बंधक बनाकर रखा था और उसके साथ बलात्कार करता रहा। पुलिस ने बालिका को मेडिकल परीक्षण कराने के बाद आरोपी के खिलाफ अपहरण और बलात्कार का प्रकरण दर्ज किया। आरोपी को न्यायालय मे पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।