भोपाल। मध्यप्रदेश के समस्त मोबाईल स्त्रोत सलाहकार एवं वालेंटियर्स जो निःशक्त बच्चों को शिक्षा एवं उन्हे मार्गदर्शन देने का कार्य करते है, 08 जुलाई 2013 सोमवार के दिन भोपाल में अपनी विभिन्न समस्याओं एवं मांगो को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भोपाल उनके निवास पर ज्ञापन सौपेंगे और उन्हे अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत करायेंगें।
साथ ही राज्य शिक्षा केन्द्र, वल्लभ भवन मंत्रालय एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस जी को भी अपनी समस्याओं से अवगत करायेंगें।
ज्ञात हो कि मप्र के समस्त जिलों में विकासखण्ड स्तर पर निःशक्त बच्चों को शिक्षा देने एवं उन्हे शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु राज्य शिक्षा केन्द्र, भोपाल द्वारा 2005 में मप्र के समस्त जिलों में विकासखण्ड स्तर पर मोबाईल स्त्रोत सलाहकारो की नियुक्तियां की गई थी।
तब से लेकर आज तक ये मोबाईल स्त्रोत सलाहकार अपना कार्य पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ कर रहें है लेकिन इन्हे आज तक शिक्षक का दर्जा प्राप्त नही हुआ है। इनकी प्रमुख मांग है कि हम भी बीएड और डीए डिप्लोमाधारी है और भारत शासन द्वारा हमें आरसीआई नई दिल्ली में पंजीकृत किया गया है तो हमें शिक्षक का दर्जा क्यों नही दिया जा रहा है। इनकी मांग है कि इन्हे संविदा शिक्षक वर्ग-2 के समान दर्जा दिया जाये।
अंसार खान
(मोबाईल स्त्रोत सलाहकार)
मो. - 9479774468