भोपाल। मप्र व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा प्री मेडिकल टेस्ट (पीएमटी) की परीक्षा रविवार को प्रदेश में 14 शहरों में आयोजित की जाएगी। परीक्षार्थियों को प्रवेश के लिए पहचान पत्र (आईडी कार्ड) लाना अनिवार्य किया गया है।
आईडी कार्ड के आधार पर ही परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में प्रवेश दिया जाएगा। इस परीक्षा में प्रदेशभर से करीब 40 हजार 134 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। यह परीक्षा 91 केंद्रों पर होगी। वहीं, राजधानी में पीएमटी की परीक्षा के लिए 19 केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 6500 परीक्षार्थी शामिल होंगे। व्यापमं ने परीक्षा की सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
यह परीक्षा दोपहर 12.30 बजे से 3.30 बजे तक चलेगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा के आधे घंटे पहले पहुंचना निर्धारित किया गया है। इस दौरान परीक्षार्थियों को आईडी कार्ड से परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश मिलेगा।
आईडी कार्ड न होने पर आधार कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, पेन कार्ड, इनकम टैक्स रिटर्न से संबंधित कॉपी और 10वीं की मूल अंकसूची को भी मान्य किया जाएगा। इसके अलावा परीक्षार्थियों को परीक्षाकक्ष में पहुंचने से पहले और भी जांचों से गुजरना होगा। फर्जी परीक्षार्थियों को पकड़ने के लिए मेटल डिटेक्टर सभी परीक्षा केंद्रों पर लगाए गए हैं।
इसके अलावा बायो मैट्रिक डिवाइस से विद्यार्थियों के अंगूठे का निशान, डिजीटल फोटोग्राफ भी लिया जाएगा। यह प्रक्रिया दूसरी बार काउंसलिंग के समय भी अपनाई जाएगी। इसके अलावा काउंसलिंग में सफल होने वाले विद्यार्थियों को कॉलेज में दाखिले लेते समय भी बायो मैट्रिक मशीन की प्रक्रिया से गुजरना होगा। व्यापमं का दावा है कि इस प्रक्रिया से कोई भी फर्जी परीक्षार्थी नहीं बच सकता है। इस बार व्यापमं ने फर्जी परीक्षार्थियों को पकड़ने के लिए दो पन्नों का एडमिट कार्ड जारी किया है। इसमें नीचे खाली जगह छोड़ी गई है।
इस खाली जगह में परीक्षार्थी का फोटो लगाया जाएगा। इस फोटोग्राफ का मिलान आवेदन करते समय दिए गए फोटो से किया जाएगा। व्यापमं के पीआरओ सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि सभी परीक्षार्थियों को आईडी कार्ड लाना आवश्यक है, इसके आधार पर उन्हें प्रवेश दिया जाएगा। फर्जी परीक्षार्थियों पर कड़ी निगाह रखेगी। इसके लिए निरीक्षण दल तैनात रहेंगे।