दमोह। गत रात्री जबलपुर रोड पर एक सडक हादसे में प्राथमिक शाला धोंडा में सहायक अध्यापक के रूप में पदस्थ श्री विनोद मिश्रा का निधन हो गया वे 35 वर्ष के थे।
श्री मिश्रा के निधन पर अध्यापक सह संविदा शिक्षक संघ द्वारा शोक सभा का आयोजन कर उनकी आत्मा की शांती के लिये ईश्वर से प्रार्थना की गई एवं श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शोक सभा में अध्यापक सह संविदा शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष मनोहर दुबे, अभय भटट, उमेश पाठक, आशीश भटट, नवनीत स्वामी, देवेन्द्र ठाकुर, प्रवीण चौहान, राममिलन उपाध्याय, एन.आर.राठौर, कमलेश कुमार सहित अनेक अध्यापक बंधु मौजूद रहे।
अभय भटट
9424477431