भोपाल। अध्यापक संवर्ग के लिए प्रदेश मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा झाबुआ में की गई घोषणा के बाद एक ओर जहां शिक्षा विभाग का अमला अध्यापक संवर्ग के लिए प्रषासनीक नियम बनाने की कवायद में जूड़ा है।
वही प्रदेश मोर्चे के संरक्षक मनोज मराठे ने प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रमुख सचिव शिक्षा विभाग श्री संजय सिंह को शासन द्वारा अध्यापको की मांगो व सेवा शर्तो के लिए बनाये जा रहे नियमो व शासन की समान कार्य समान वेतन के घोषणा के आदेश के पूर्व अध्यापक संवर्ग के सभी संगठनो के पदाधिकारीयों की एक संयुक्त बैठक बुलाने की मांग की है।
जैसा कि छत्तीसगढ सरकार ने अध्यापको की मांगो के निराकरण के आदेश के पूर्व सभी संगठनो के पदाधिकारीयो की बैठक बुलाकर सभी को विश्वास में लिया था, उसी प्रकार मध्यप्रदेष सरकार का भी यह नैतिक दायित्व है कि अध्यापक संगठनो को विष्वास में लेकर ही किसी भी निर्णय पर पहुंचे जो उसकी नैतिक जिम्मेदारी भी है साथ ही श्री मराठे ने वरिष्ठ अध्यापको के प्रमोषन को लेकर व्याख्याताओ के समान प्राचार्यो के पदो पर प्रमोशन देवे किसी भी प्रकार से अध्यापको पर परीक्षा का दबाव ना बनावे।
17 वर्षो से सेवा में लगे वरिष्ठ अध्यापको का प्रमोशन अधिकार भी है श्री मराठे ने कहा कि यदि प्राचार्य के पदो पर सिधे प्रमोशन के बजाय परीक्षा थोपी तो पूरे प्रदेश मे इसका विरोध किया जायेगा। अध्यापक संघ व संयुक्त मोर्चे के प्रदेश प्रमुख मुरलीधर पाटीदार ने इस संबंध में जानकारी दी कि तीन माह पूर्व सरकार व हमारे बीच हुई बातचीत व हमारे प्रतिनिधी मंडल द्वारा दिये गये लिखित प्रस्ताव में 50 प्रतिषत हाईस्कुल व हायर सेकंड्री के वरिष्ठ अध्यापको के प्रमोषन से भरने पर सहमति हुई है न कि परीक्षा से शेष 50 प्रतिषत पदो की पूर्ति व्याख्याता संवर्ग के प्रमोषन से भरने पर सहमति हुई है।
परीक्षा देने का सवाल ही पैदा नही होता है। वरिष्ठ अध्यापको को राजपत्रित अधिकारी का दर्जा दिये जाने को लेकर श्री मराठे ने प्रदेश सरकार से मांग की है साथ ही बताया कि संघ के प्रतिनिधी मंडल पाटीदार जी के नेतृत्व में अगले सप्ताह उच्च प्रशासनिक अधिकारीयों से भेंट कर अध्यापको के सेवाषर्त नियम व सरकार द्वारा की गई समान कार्य समान वेतन की घोषणा को लेकर मुलाकात की जायेगी जिसमें सभी बातो पर चर्चा के साथ वरिष्ठ अध्यापको को राजपत्रित अधिकारी का दर्जा देने को लेकर भी प्रस्ताव शासन को दिया जायेगा।
मनोज मराठे
संरक्षक
अध्यापक मोर्चा
मोबाईल 9826699484
मुरलीधर पाटीदार
अध्यक्ष
संयुक्त मोर्चा
मोबाईल 9425021575