शिवराज की सीडी लेकर घूम रहे हैं रायसेन के मास्टर साब

भोपाल। रायसेन के एक मास्टर साब शिवराज की सीडी लेकर घूम रहे हैं। वो सीएम शिवराज सिंह से मिलना चाहते थे, कोई महीना भर हो गया, सीएम ने उन्हें बुला भी लिया था फिर उत्तराखंड हादसा हो गया और बात टल गई।

दरअसल यह सीडी आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म पीपली लाइव का ‘महंगाई डायन खाय जात है’ जैसा बहुचर्चित गीत लिखने वाले जिला रायसेन के बड़वाई के गयाप्रसाद प्रजापति उर्फ मास्टर साब ने तैयार की है। वे संगीतकार और गायक भी हैं।

राजधानी के एक निजी रिकार्डिंग स्टूडियो में तैयार इस एलबम को करीब 20 से 25 दिन पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हाथों रिलीज किया जाना था, लेकिन उत्तराखंड हादसे के चलते इसका शुभारंभ लंबे से लटता जा रहा है। जल्द ही इस लोकगीत एलबम के रिलीज होने की उम्मीद है।

इस एलबम के गीतों को मास्टर साब के अलावा वरिष्ठ लोकगीत गायक नागेंद्र नेगी, सेमरी (सुहागपुर) की गायिका वाहिदा माही, ईश्वरी सेन ने भी अपनी-अपनी आवाजें दी हैं। छह गीतों में एलबम में शिवराज सरकार की अनाज योजना को लेकर पहला गाना ‘एक रुपए में गेहूं, दो रुपए में चावल, अपने शिव के खजाने में’ और बुजुर्गों की तीर्थ यात्रा की योजना पर ‘हम तो बहू तीरथ को जा रहे, मुख्यमंत्री तीरथ करा रहे’ गीत के अलावा अटल ज्योति अभियान की सफलताओं को लेकर गीत गाए गए हैं। इस एलबम में के दो गानों में भाजपा सरकार को अलबेली सरकार बताया गया है, साथ ही एक अन्य गीत में भाजपा सरकार की तुलना राम राज्य की झलक से की गई है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!