भोपाल। ज्योतिषचार्य अनीता मुकेश व्यास ने बताया कि जन्म अगस्त महीने कि एस्ट्रोलॉजी कहती है कि वह लोग एक नंबर के कंजूस होंगे। और बहुत ही बुद्धिजीवी होंगे और उतने ही सज्जन दिखाई देंगे लेकिन साम, दाम दंड भेद की नीति को मानने वालों में से है।
लोगों का भला भी खूब करते हैं लेकिन मन ही मन उनसे रिटर्न की उम्मीद भी लगाए रखते हैं। ज्यादा दोस्त बनाने में विश्वास नहीं रखते कभी दोस्ती नहीं निभा पाते हैं। आपकी प्रतिभा का जवाब नहीं। कला, साहित्य और विभिन्न रचनात्मक विधाओं में आप अपनी विशिष्ट पहचान बनाते हैं। कई बार वह खुद अपनी अच्छी भली तैरती नाव को डुबो लेते हैं और फिर शहीद होने का ढोंग करते हैं। जुबान के बेहद कड़वे हैं लेकिन शादी के मामले में अक्सर बेवकूफी का परिचय देती हैं।