टीकमगढ़। जिले में आजकल फर्जी सिमों का कारोबार बड़ी तेजी से फैल रहा है जिसमें अंकुश लगाने में पुलिस प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है।
इसी क्रम में प्राप्त जानकारी के अनुसार टीकमगढ़ निवासी आलोक तिवारी की फोटो पर पृथ्वीपुर निवासी आनंद पटैरिया को आइडिया कम्पनी की फर्जी सिम मोबाइल केयर प्रोपराइटर रंजीत सिंह ने जारी कर दी। जिसकी लिखित रिर्पोट पुलिस अधीक्षक से की गई है अब देखना यह है कि पुलिस आरोपियों पर क्या कार्रवाही करती है।
आनंद पटैरिया ने जो फोटो आईडी कार्ड दिया है उस पर कोई और फोटो है और फार्म पर आलोक तिवारी की। इस तरह से टीकमगढ़ जिले में ही नहीं पूरे प्रदेश भर में सिमों का फर्जी कारोबार चल रहा है और इसी से आतंकवाद जैसी घटनायें घट रही है।
आलोक तिवारी
निवासी- वार्ड-6 ताल दरवाजा टीकमगढ़ (म.प्र.)
9179446426