शिवपुरी। सीएम की अपील को खारिज करते हुए अध्यापक कोर कमेटी ने अंतत: धरना प्रदर्शन शुरू कर ही दिए। कोर कमेटी का कहना है कि वादों से पेट नहीं भरता और पिछले 17 साल से आश्वासन ही मिलते आए हैं। यदि शिवराज सरकार ने हमें आधी रोटी दे भी दी है तो उपकार नहीं किया, यह हमारा अधिकार था और इसके बदले हमने दो बाद सरकार को फेवर भी किया।
मप्र सरकार द्वारा हाल ही में अध्यापकों को समान कार्य समान वेतन की घोषणा की गयी थी, जिसका अध्यापकों के सामने ना ही कोई मसोदा आ पाया है और ना ही आदेश, जिसपर 17 बर्षो से समान कार्य समान वेतन की मांगो को लेकर संघर्ष कर रहे अध्यापकों में भारी रोष व्याप्त है।
जिस पर उन्हौने अध्यापक नेताओं की सहमति को सिरे से नकारते हुये अध्यापक कोर कमेटी के आव्हान पर जिले में जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय के सामने सैकडों की संख्या में उपस्थित होकर अपने दो दिवसीय धरना प्रदर्शन के क्रम में पहले दिन धरना दिया।
अध्यापक कोर कमेटी की ओर से अरविन्द सरैया, संजय भार्गव, यादवेन्द्र चैधरी, सुनील राठौर, मनमोहन जाटव, राजविहारी शर्मा, दिलीप त्रिवेदी, वेदप्रकाश शर्मा, सुनील वर्मा, महेन्द्र वर्मा, रविन्द्र द्विवेदी, कैलाशनारायण शाक्य, राजेन्द्र चाहर, कुलदीप भार्गव, नीरजा भार्गव , आदि ने समस्त अध्यापकों से अपील की है कि अपनी लम्बित मांग समान कार्य समान वेतन एक मुश्त देने के क्रम में जिलाधीश महोदय को सांय 4 बजे ज्ञापन सोपेगे सभी अध्यापक, गुरूजी ज्ञापन में सम्मिलित हो। अध्यापकों द्वारा किये गये धरना प्रदर्शन को समस्त अध्यापक संगठनों के राज कुमार सरैया, स्नेह रघुवंशी, नीरज सरैया, धर्मेन्द्र रघुवंशी, धर्मेन्द्र जैन आमोल, सुनील उपाध्याय ने अपना समर्थन दिया है।
अध्यापक कोर कमेटी
शिवपुरी