गडकरी की सभा मे करंट के झटके, पंडाल गिरा, सात घायल

राधेश्याम मारू। मंदसौर मे भाजपा के पुर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितीन गडकरी की सभा का आयोजन हुआ। सभा के खत्म होते ही मुसलाधार तेज बारिश के कारण लोगो मे भगदड़ मच गई जिसके कारण वाटर प्रुफ टेंण्ट भी गिर गया, टेंट के गिरने से कई लोग दब गये वही कुछ लोगो को करंट के झटके भी लगे।

पुलिस कट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति का सिर गंभीर चोटे आई और सात लोग घायल हो गये मौके पर एम्बुलेंस के माध्ययम से घायलो को जिला चिकित्सालय उपचारार्थ के लिए भर्ती किया गया। कल मंदसौर मे भाजपा का सम्मैलन कालेज ग्राउंण्ड मे आयोजित हुआ जिसमे भाजपा के पुर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितीन गडकरी व भाजपा के प्रदेष अध्यक्ष नरेन्द्रसिह तोमर ने षिरकत  की और उपस्थित कार्यक्रताओ को सम्बोधित किया। श्री गडकरी की सभा दो बजे होना थी लेकिन वे निर्धारीत समय से तीन घंटा आठ मिनीट देरी से सभा स्थल पर पहुंचे और तेज बारशी के चलते आयोजन स्थल पर सभा को सम्बोधित करने मे बड़ी परेशानियां रही लोग भीगते रहे।


भीगते बारिश मे लोग वाटरपु्रफ टेंण्ट के अन्दर खड़े रहे और जैसे ही श्री गडकरी का भाषण खत्म हुआ के तेज बारिष के चलते लोगो मे भगदड़ मच गई। भगदड़ की वजह से लागो मे अफरा तफरी और फिर टेंट गिरने से कुछ लोगो पाण्डाल में करंट फैल गया हाथो-हाथ बिजली सप्लाई बंद की गई। मौके पर कई लोग टेंट मे दब गये एक व्यक्ति के सिर मे गम्भीर चोट लगने से उसका सिर फट गया। सात लोगो के घायल होने की जानकारी मिली। तेज बारिश मे श्री गडकरी का हेलीकाप्टर भी नही उड़ पा रहा था बाद मे 5 मिनीट देरी से षाम 6 बजकर 18 मिनीट पर मंदसौर से उनका हेलीकाप्टर उड़ा।


समाचार लिखे जाने तक भाजपा के इस सम्मैलन को लेकर लोग अधिकुत जानकारी के लिए जिला चिकित्सालय मे लोगो की भीड़ एक दुसरे से पता लगा रहे थे। इस अवसर पर भाजपा नेताओ के साथ ही काग्रेस के पुर्व काबिना मंत्री नरेन्द्र नाहटा भी गम्भीर घायलो से मिलने जिला चिकित्सालय पहुंचे।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });