ये आंगनवाड़ी है या तबेला

छतरपुर। हरपालपुर नगर के आंगनबाड़ी केन्द्रों की हालत बेहद ख़राब है जिसके कारण बच्चो की संख्या बहुत नगण्य है यहाँ बच्चो को पोषण आहार वितरित न कर के मनमाने ढंग से वितरित हो रहा है जो बस एक खानापूर्ति हो रही  है

नगर हरपालपुर में संचालित 15 आंगनबाड़ी केन्द्रों में पौष्टिक आहार वितरण का काम एक ही समूह लक्ष्मी महिला स्वासहायता समूह के द्वारा किया जाता है जिसको नगर के भाजपा के नेताओ के द्वारा ठेके पर चलाया जा रहा है और बच्चो को दिया जाने वाले नाश्ते का भी वितरण किया जा रहा है जब मिडिया के द्वारा सच्चाई जानने के लिए नगर की आंगनबाड़ीयो का निरिक्षण किया तो मिडिया टीम की ये सब देख कर दंग रह गई सबसे पहले वार्ड क्रमांक 7 में दोपहर 12:15 कोई भी बच्चा उपस्थिक नही थे और न ही बच्चो को पोषण आहार और नाश्ता दिया गया था जब इस बारे में वार्ड क्रमांक 7 की आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता ओमबती अग्रवाल से बच्चो के उपस्थिक न होने का कारन पूछा को उनका कहना था की अभी स्कूल का समय है इस वजह से बच्चे उपस्थिक नही है बच्चे स्कूल से आ कर बाद में पोषण आहार लेते है दर्ज बच्चे 94 है पर 12 :15 बजे तक कोई भी  बच्चा उपस्थिक नही था

दोपहर तक आंगनबाड़ी में पोषण आहार वितरित करने बाले समूह लक्ष्मी महिला स्वा सहायता समूह के द्वारा बच्चो को मीनू को दूर किसी भी प्रकार का नाश्ता और पोषण आहार वितरित किया गया था

यही हाल वार्ड क्रमांक 8 की आगनबाडी था यह आंगनबाड़ी किराय के भवन में संचालित है भवन की हालत बहुत ही जर्जर है बच्चो को बैठने के लिये भी भी स्थान नही ऐसे में में अधिकांश केन्द्रों की कार्यकर्त्ता बच्चो को बुलाने का प्रयास करते है न ही किसी भी प्रकार की गतिबिधियो को संचालित कराती है और इतनी उमस भरी गर्मी में बच्चो को बिना लाइट और पंखो के बैठे थे क्यों की आगनबाडी में विघुत कनेक्सन नही है बच्चे उपस्थिक तो पर बच्चो को पोषण आहार के नाम पर चावल और सब्जी दिया गया था मीनू के अनुसार कुछ नही दिया गया था कार्यकर्त्ता पूनम सोनी ने बताया कि दर्ज बच्चो की संख्या 45 है अभी अतिकोपोषित पांच बच्चो एनआरसी में भारती कराया है और उनका कहना था की कभी कभी को समूहों द्वारा पोषण आहार वितरित नही किया जाता है साथ किसी भी आगनबाडी केन्द्रों पर में पिछले कई दिनों से सुबह नाश्ता भी नही दिया गया यही हाल नगर की अन्य आंगनबाड़ीयो का है  आंगनबाड़ी की इस हालत पर नगर के लोगो में बहुत रोष है

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });