भोपाल। संविदा शाला शिक्षकों की आगामी काउंसलिंग के लिए एमपी ऑन-लाइन पोर्टल पर स्थान चयन के लिए प्रति आवेदन की दर 85 रुपये निर्धारित की गई है।
सभी श्रेणी के संविदा शिक्षकों की द्वितीय काउंसलिंग से भर्ती प्रक्रिया जल्दी ही शुरू होने की संभावना है। पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध रिक्तियों का प्रदर्शन किया जायेगा। आवेदकों द्वारा उपलब्ध रिक्तियों में से वरीयता क्रम में पद-स्थापना के लिए निकायों की संस्थाओं का चयन किया जाता है। इसी स्थान चयन के लिए यह शुल्क निर्धारित की गई है।