भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और सांसद कांतिलाल भूरिया ने कहा है कि वह अपने उस बयान पर अब भी कायम हैं कि आरएसएस के लोग झाबुआ से आदिवासी लड़कियों को भगाकर ले जाते है।
भूरिया ने आज यहां आरोप लगाया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कुछ प्रचारक झाबुआ से आदिवासी लड़कियां भगाकर ले गए हैं, जिनके खिलाफ वहां नामजद रिपोर्ट दर्ज हैं।
उन्होंने दावा किया कि इसलिए वह अपने इस बयान पर कायम हैं कि आरएसएस के लोग झाबुआ इलाके से खूबसूरत आदिवासी लड़कियां भगाकर ले जाते हैं। उन्होंने दावा किया कि इसके अलावा भारतीय जनता युवा मोर्चा के कई नेता वहां बलात्कार के आरोप में फंसे हैं। (एजेंसी)