भोपाल। राजधानी भेल स्थित जम्बूरी मैदान में आयोजित भाजपा कार्यकर्ताआ के महाकुंभ में प्रदेशभर से आने वाले 5 लाख कार्यकताओं और हजारों वाहनों के मद्देनजर राजधानी की मुख्य सड़कों को 14 घंटों के लिए डायवर्ट रखी जाएंगी।
ऐसे में वाहन चालक परिवर्तित मार्ग से अपने गंतव्य की तरफ आ-जा सकेंगे। वाहनों का डायवर्सन प्रात: 7 बजे से रात9 बजे तक लागू रहेगी। ट्रैफिक में बदलाव और राजधानी में आने वाली भीड़ के मद्देनजर जहां सीबीएसई स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। वहीं अन्य कई निजी स्कूलों ने भी बुधवार को छुट्टी का ऐलान किया है। होशंगाबाद रोड और रायसेन रोड स्थित निजी कॉलेजों में भी छुट्टी की स्थिति के आसार है। हालात के मद्देनजर शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजामा किए गए हैं।
वीआईपी मार्ग :
राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक स्तर के ज्यादातर विशिष्ट अतिथि हवाई जहाज से भोपाल पहुंचेंगे। वे वीआईपी एयरपोर्ट स्टेट हैंगर से लालघाटी, वीआईपी रोड, पॉलीटेक्निक, केएन प्रधान तिराहा, गांधी पार्क तिराहा, कंट्रोल रूम, पुरानी जेल, एमपी नगर, गोविंदपुरा टर्निंग, महात्मा गांधी चौराहा होकर कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।
पुराने शहर से जाने वाले वाहन :
जम्बूरी जाने वाले मार्ग पर अन्य वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। अवधपुरी चौराहे से महात्मा गांधी चौराहे की ओर प्रतिबंधित रहेगा। जो वाहन पुराने शहर की ओर जाना चाहेंगे उन्हें अवधपुरी चौराहे से दाहिने मुड़कर एसओएस बालग्राम मोड़ से बाएं मुड़कर बी सेक्टर पिपलानी से रायसेन रोड होते हुए पुराने शहर की ओर जाना होगा।
नए शहर को जाने वाले वाहन :
जो वाहन नए शहर की ओर जाना चाहेंगे उन्हें अवधपुरी चौराहे से बांए मुड़कर शक्तिधाम मंदिर वल्लभ नगर से दाएं होते हुए ऋषिपुरम से सेंट जेवियर स्कूल के पीछे गणेश चौक मोड़ से बाए होकर नेहरू मार्केट बरखेड़ा, जेपी मार्केट, साकेत नगर, अलकापुरी, डीआरएम कार्यालय, हबीबगंज नाका, रेलवे क्रॉसिंग, अंडरब्रिज होकर जाना होगा।