भोपाल। दवा कंपनियों के पैसों पर विदेश में जाकर मौजमस्ती करने वाले डाक्टरों के मामले में 28 सितंबर को फैसला आएगा। मप्र मेडिकल काउंसिल करीब 6 माह की सुनवाई के बाद अब इस मामले में शनिवार 28 सितम्बर को अपना फैसला सुनाने वाली है। इस मामले में 15 डाक्टर आरोपी हैं।
यदि इस मामले में डाक्टर आरोपी साबित होते हैं, तो इनका रजिस्ट्रेशन रद्द तक हो सकता है या 5 वर्ष तक के लिए इनको निलंबित किया जा सकता है। इस मामले में इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर समेत अन्य क्षेत्रों के डॉक्टर आरोपी हैं।
इन डाक्टरों पर आरोप है कि इन्होंने एक निजी फार्मासिस्ट कंपनी के प्रोडक्ट का अवैध तरीके से प्रचार-प्रसार किया था। इसके एवज में कंपनी ने इनको 2012 में विदेश यात्रा कराई थी। रजिस्ट्रार मप्र मेडिकल काउंसिल के मुताबिक, इन डॉक्टरों के खिलाफ क्या कार्रवाई होगी, इसका फैसला सात सदस्यीय कमेटी करेगी।