संविदा शिक्षक वर्ग 3 की भर्ती: यह आदेश तो प्रशिक्षित बेरोजगारो के साथ अन्याय है

shailendra gupta
सीधी। संविदा शाला शिक्षक वर्ग 03 की भर्ती प्रक्रिया नियमों के विपरीत की जा रही है, शासन की मंशा क्या है, समझ से परे है। 2011 में जब वर्ग 03 का आनलाईन भरा जा रहा था तब उसमें एक कालम था क्या आप शिक्षण प्रशिक्षण योग्यताधारी है - हां/ नही।

स्पष्ट था कि यदि आपने हां पर टिक किया था तो इसका मतलब यह है कि आप शिक्षण प्रशिक्षण योग्यताधारी है यदि नही पर टिक किया था तो इसका मतलब है कि आप शिक्षण प्रशिक्षण योग्यताधारी नही है। कहने का अर्थ साफ है शासन के नियमानुसार फार्म एप्लायी करने के दिनांक तक आपके पास समस्त योग्यता होनी चाहिये।

फिर आज शासन द्वारा डी0एड0 का हाल ही आये हुये परीक्षा परिणाम व पिछले वर्ष पास हुये डी0एड0 धारियों से या 2-4 माह पूर्व में आये इग्नू से डी0एल0एड0 पास लोगों से वर्ग-3 की काउंसलिंग की जा रही है। जिन्होने आज प्रशिक्षण किया है उनकी भर्ती की जा रही है, जो नियम के बिल्कुल विपरीत है। ऐसे लोगों के खिलाफ शासन द्वारा झूठी जानकारी देने हेतु कड़ी कार्यवाही करने की वजाय नौकरी प्रदान किया जा रहा है।

यह कहा जा सकता है कि यदि आपके पास वांछित योग्यता न हो फिर आप फार्म अप्लाई अवश्य करें और यदि आप पास हो जाते है तो डी0एड0 या फिर अपनी शिक्षा प्राप्त कर नौकरी करें। शासन अपने ही बनाये हुये नियम कायदों को दरकिनार कर यह भद्दा मजाक आम नागरिकों के साथ कर रहा है, जिससे यह साफ है कि वर्ग 3 पास हुये लाखों अप्रशिक्षित अथवा बी0एड0 धारियों के साथ धोखा किया जा रहा है।

कमलेश कुमार कुशवाहा
गांधीनगर कोटहा, सीधी

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!