दिग्गीबम: मोदी की रैली के लिए खरीदे गए 10 हजार बुर्के, दुकानदार बोला हमने तो बेचे ही नहीं

shailendra gupta
भोपाल। दिग्विजय सिंह ने एक बिल की कॉपी दिखाते हुए आरोप लगाया है कि मोदी की रैली के लिए 10,000 बुर्के खरीदे गए हैं और इसके लिए 44 लाख 7 हजार रुपये का भुगतान किया गया है, जबकि इस बिल को जारी करने वाले दुकानदार का कहना है कि हमने तो बुर्के बेचे ही नहीं, यह बिल फर्जी है।

इंदौर में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कांग्रेस महासचिव ने कहा, 'कल बीजेपी का महाकुंभ भोपाल में है, लेकिन इसकी तैयारियां पहले से ही हो रही हैं. यह बिल इंदौर का है जहां 10,000 बुर्कों का 44 लाख रुपयों में ऑर्डर दिया गया है. 42 लाख का पेमेंट देवेंद्र सिंह ने किया है जो दिलीप बिड्कान में डायरेक्टर हैं. इंदौर से ही बुर्का सप्लाई हुआ है. कल देखते हैं कितनी बुर्के वाली महिलाएं आती हैं. और हां टोपी लखनऊ से आ रही है.'

दुकानदार ने आरोपों को नकारा

हालांकि जिस दुकान का बिल दिग्विजय दिखा रहे हैं, उसका मालिक बुर्के खरीदे जाने की बात से इनकार कर रहा है. उसका कहना है कि उसने एक दिन पहले सिर्फ कोटेशन बनाकर दिया था, इसी कोटेशन से छेड़छाड़ करके फर्जी बिल बनाया गया है. दुकानदार ने कोटेशन की कार्बन कॉपी भी दिखाई. जीनत बुर्का सेंटर के मालिक दिनेश ने बताया, 'कल एक भैया आए थे जिन्होंने कोटेशन मांगा था. ये कोटेशन पर बिल बना लिया गया है. हमने कोई बिल नहीं बनाया है, कोई माल डिलीवर नहीं किया है. आप कार्बन कॉपी देखोगे तो सीधा आपको कोटेशन लिखा दिखेगा. कोटेशन मेरी ही राइटिंग का बना हुआ है जिससे छेड़छाड़ की गई है.'

शिवराज ने दिया जवाब

दिग्विजय के आरोपों पर प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, 'कुछ लोग अपनी विश्ववसनीयता खो चुके हैं और उल-जलूल आरोप लगाकर लोगों का सिर्फ मनोरंजन करते हैं.'

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!