भोपाल। राजधानी में डेंगू का प्रकोप कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। मंगलवार को डेंगू के चार नए मरीज मिलने के बाद शहर में अब इनकी संख्या 50 तक पहुंच गई है।
हालांकि इस बावत जिला मलेरिया अधिकारी ने इसमें में से 48 पीड़ितों के स्वास्थ्य होने की पुष्टि की है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. केवी वाजपेयी ने बताया कि शहर में 24 सितंबर को डेंगू के चार पॉजीटिव पाए गए हैं। विभाग द्वारा इनकी पहचान इंद्रपुरी निवासी विक्रांत (19), करोंद्र निवासी खलीफा खान (45), अरेरा कॉलोनी निवासी सीवी दुबे (48) व छोला नाका निवासी 28 वर्षीय जितेंद्र के रूप में की गई है।