भोपाल। भारत स्काउट्स एवं गाइडस अधिकारी-कर्मचारी संघ द्वारा स्काउट्स एवं गाइडस के श्यामला हिल्स स्थित कार्यालय में शुक्रवार को 11 मांगों को लेकर एक दिन की सांकेतिक हड़ताल की गई।
इस दौरान कर्मचारियों ने एक ज्ञापन राज्य सचिव को सौंपा, जिसमें तीन दिन में मांगों पर निर्णय न होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की बात कही है। संघ के अध्यक्ष डीपी मिश्रा ने बताया कि 20 साल की सेवा पूरी कर चुके कर्मचारियों को हटाया जा रहा है, जो गैरकानूनी है।
संविदा कर्मियों का अनावश्यक स्थानांतरण किया जा रहा है। अपात्रों को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। रिटायरमेंट के बाद वेतन-भत्ते, फंड आदि का भुगतान नहीं दिया जा रहा है। वहीं, महिलाओं को मानसिक उत्पीड़न दिया जा रहा है। विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी रमाशंकर तिवारी गैर तरीके से प्रतिनियुक्ति पर हैं, उनको स्काउट्स गाइडस कर्मचारियों ने 11 मांगों को लेकर एकदिनी की सांकेतिक हड़ताल। वापस शिक्षा विभाग में भेजा जाए।