देश में प्याज के बढ़ते दामों को लेकर उपभोक्ताओं की आंखों में आंसू आ रहे हैं। वहीं मध्यप्रदेश सरकार ने दिल्ली सरकार के इन आरोपों को गलत बताया है कि दिल्ली में प्याज की बढ़ती कीमतों के लिये मध्यप्रदेश सरकार जिम्मेदार है।
मध्यप्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री पारस जैन ने कहा कि दिल्ली में प्याज की बढ़ती कीमतों के लिये मध्यप्रदेश सरकार को कोई लेना देना नहीं है और इस संबंध में दिल्ली सरकार द्वारा लगाये जा रहे आरोपों में कोई आधार नहीं है।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री हारुन यूसुफ ने आरोप लगाया था कि दिल्ली चुनाव को देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार अपने प्रदेश में प्याज के जमाखोरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
जैन ने दिल्ली सरकार के आरोपों को राजनीति से प्रेरित और आधारहीन बताते हुए कहा कि राजनीतिक माहौल के चलते विरोधी पक्ष द्वारा इस प्रकार के आरोप लगाये जा रहे हैं।
जैन ने कहा कि किसान अपना उत्पादन कोल्ड स्टारेज में रखते हैं और वे खुले बाजार में अपना माल बेचने के लिये पूरी तरह स्वतंत्र हैं और इसमें सरकार को कोई लेना देना नहीं है।
उन्होंने कहा कि जहां किसान सीधे लाभान्वित हो रहे हों उनमें सरकार किसी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं करती है।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली द्वारा महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश सहित विभिन्न प्रदेशों से प्याज मंगाया जाता है और दिल्ली में इन दिनों फुटकर बाजार में प्याज की कीमत 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई हैं