भोपाल। मप्र कर्मचारी कांग्रेस के बैनरतले प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र खोंगल के नेतृत्व में प्रदेश के विभिन्न संगठनों के कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न लंबित मांगों को लेकर वल्लभ भवन में विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए खोंगल, डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के महामंत्री सुरेंद्र करंजगावकर, हीरालाल चौकसे, निगम मंडल कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष अनिल वाजपेयी, वाहन चालक संघ के साबिर खान, पेंशनर्स संघ के सुरेश जाधव, विद्युत मंडल कर्मचारी महासंघ के बीडी गौतम, संविदा कर्मचारी महासंघ के रमेश राठौर, लघुवेतन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष निहाल सिंह जाट ने सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार पर कर्मचारियों की अनदेखी का आरोप लगाया है।
कर्मचारी नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि मुख्यमंत्री द्वारा वादे पूरे नहीं किए गए, तो चुनाव पर असर पड़ेगा। वक्ताओं ने कहा कि 22 मान्यता प्राप्त एवं 56 गैर मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों द्वारा 17 अप्रैल को प्रस्तावित प्रांतव्यापी हड़ताल के समय मुख्यमंत्री ने मांगों के निराकरण संबंधी शीघ्र आदेश जारी करने का आश्वासन दिया था,
लेकिन छह माह बाद भी मांगों को लेकर आदेश जारी नहीं किए गए। इससे कर्मचारी अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। कर्मचारी नेताओं ने आचार संहिता के पूर्व आदेश जारी करने की मांग की है। खोंगल ने बताया कि जिन मांगों के लिए वादा निभाओ दिवस मनाया गया, उनमें कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को केंद्र के समान जुलाई से दस प्रतिशत डीए का नकद भुगतान, दैवेभो का एकमुश्त नियमितिकरण, तीन स्तरीय समयमान वेतनमान आदि मांगे रखी गर्इं।