दमोह। लोकायुक्त सागर की टीम ने सोमवार को सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक (डीपीसी) सुधीर उपाध्याय को ढाई हजार रुपए की रिश्वत लेते उनके कार्यालय में रंगेहाथ पकड़ा। वे एक निलंबित अध्यापक के जांच प्रतिवेदन में अभिमत लिखने के लिए कई दिनों से 20 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे थे।
पांच हजार में सौदा तय होने के बाद उन्होंने 19 सितंबर को अपने घर में अध्यापक को बुलाकर ढाई हजार रुपए लिए थे। इस दौरान हुई बातचीत लोकायुक्त पुलिस ने रिकॉर्ड कर ली थी।
भीमपुर बासानी मिडिल स्कूल के अध्यापक रामप्रसाद उपाध्याय को एक साल पहले यूनिफॉर्म और साइकिल वितरण मामले में गड़बड़ी को लेकर निलंबित कर दिया था।
इस मामले की जांच में डीपीसी सुधीर उपाध्याय का अभिमत मांगा गया था। इसी बात के लिए डीपीसी ने अध्यापक से 20 हजार की रिश्वत मांगी थी।