भोपाल| मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के कांग्रेस नेताओं की तुलना सांप-बिच्छू से की है। भोपाल में आयोजित कार्यकर्ता महाकुंभ में चौहान ने कांग्रेस नेताओं की एकजुटता पर सवाल खड़े किए।
उन्होंने कहा कि बाढ़ के दिनों में नदी के उफान पर आने पर सांप, बिच्छू, चींटी आदि सभी एक पेड़ पर आकर जान बचाते हैं। ठीक यही हाल कांग्रेस के नेताओं का है, जो एकजुट हो गए हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वे नेता जो एक दूसरे से बात नहीं करते थे आज साथ-साथ नजर आ रहे हैं, क्योंकि अगर इस बार भाजपा की जीत की हैट्रिक बन गई तो उनका क्या होगा। इसीलिए सभी एक होने का प्रचार करने में लगे हैं।
इस मौके पर चौहान ने बीते 10 वषरें में राज्य सरकार द्वारा जनहित में किए गए कायरें का ब्योरा दिया। उन्होंने कहा कि सड़कों की स्थिति बदल गई है, गांव के लोगों को भी 24 घ्ांटे बिजली मिल रही है।