न्यूज डेस्क। मध्यप्रदेश में संविदा शिक्षकों व अध्यापकों की राजनीति का पेटेंट हासिल कर चुकेे मुरलीधर पाटीदार ने 22 तारीख को होने जा रहा धरना प्रदर्शन, 21 सितम्बर की शाम को अचानक एकपक्षीय निर्णय लेते हुए स्थगित कर दिया।
इस निर्णय की प्रतिक्रिया स्वरूप अध्यापक नेता अनिल नेमा में मुरलीधर पाटीदार से कुछ सवाल किए हैं। आप खुद पढ़ लीजिए भोपाल समाचार को भेजे मेल में उन्होंने क्या कुछ पूछा है:—
तो क्या पाटीदार जी हमारी कौन -कौन सी मांग पूर्ण हो गई है जिसके कारण आपने आन्दोलन स्थगित कर दिया?
आम अध्यापक ये जानना चाहता है ...
*क्या छत्तीसगढ़ से बेहतर फार्मूला खोज लिया गया है ? जो वेतनमान छत्तीसगढ़ सरकार आज दे रही है उसके लिये क्या अध्यापको को 2017 तक इंतजार करना होगा ?
*क्या अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलयन हो गया है ?
*क्या काल्पनिक वेतनमान की गणना 1998 व नियुक्ति दिनांक से की जानी की बात हुई ?
*क्या 2005 के पहले के संविदा व अध्यापकों को पेंशन की पात्रता होगी ?
*क्या वरिष्ठ अध्यापकों के प्रमोशन की बात हुई ? जब व्याख्यता के लिये परीक्षा नही तो वरिष्ठ अध्यापकों के लिये परीक्षा का प्रावधान क्यो?
*पदोन्नत सहायक अध्यापक को अध्यापक का,अध्यापक को वरिष्ठ अध्यापक का वेतनमान व ग्रेड पे मिलेगा पर 12 वर्ष पूर्ण कर चुके वरिष्ठ अध्यापक को किसका वेतनमान प्राप्त होगा ?
*क्या समूह बीमा ,एच.आर.ए. मिलेगा ?
*क्या स्थानांतरण नीति लागू होगी ?
*क्या ए.ई.ओ.के पद पर अध्यापकों की वरिष्ठता नियुक्ति दिनांक से होगी ?
*क्या अपने खर्च पर बी.एड.या डी.एड करने वाले अध्यापकों को दो वेतन बृद्धि की पात्रता होगी ?
*सहायक अध्यापक विज्ञान,उद्योग शिक्षक,व्यायाम शिक्षक के पदोन्नति का क्या हुआ ?
*अध्यापक दुखी है कि वरिष्ठ अध्यापक पद पर प्रमोशन के बाद उनका वेतन कम हो गया क्या ऐसी
विसंगति का निराकरण होगा ?
*क्या 12 साल की क्रमोन्नीत वाले अध्यापकों को वरिष्ठ वेतनमान की पात्रता होगी ?
*क्या हड़ताल अवधि का काटा हुआ वेतन वापस होगा ?
इन में से कितने बिन्दु का निराकरण हो रहा है जो आप ने ये कहा कि ‘‘ मांग पूरी ’’ हुई ।
अनिल नेमा