भोपाल। जम्मू में हुए दोहरे आतंकी हमले के बाद कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने पाकिस्तान को आतंकवाद से पीडि़त बताया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि वह जम्मू में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हैं। भारत और पाकिस्तान दोनों ही आतंकवाद से पीड़ित हैं। ऐसे में एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने के बजाए दोनों मुल्कों को बातचीत करनी चाहिए।
गौरतलब है कि पाकिस्तान भारत में हुई आंतकवादी वारदातों के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने के बजाय ऐसी ही भाषा बोलता रहा है। पाकिस्तान खुद को आतंकवाद से पीड़ित बता कर उसकी सरजमीं से भारत में होने वाली आतंकी घटनाओं से पल्ला झाड़ता रहा है।
पाकिस्तान ने ताजा आतंकी हमलों की कड़ी निंदा की है। पाकिस्तानी प्रवक्ता ने कहा, 'यह हिंसा का यह घटिया खेल है जो हमें (भारत-पाक को) बेहतर भविष्य की ओर आगे बढ़ने से नहीं रोक सकता है (यानी बातचीत के रास्ते पर आगे बढ़ने से नहीं रोक सकता)। हम आतंकवाद के किसी भी रूप की निंदा करते हैं।'
उधर, बीजेपी ने कहा है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पाकिस्तानी समकक्ष के साथ बातचीत नहीं करनी चाहिए। दोनों प्रधानमंत्रियों को 29 सितंबर को न्यूयार्क में बातचीत करनी है।