इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में प्रशासन, पुलिस और नगर निगम ने खंडवा रोड पर बने आसाराम द्वार को हटा दिया गया। द्वार पर लगे आसाराम के पोस्टर आदि को क्रेन से उतरवाया गया।
गेट हटाने के मामले में आसाराम के समर्थकों की ओर से पहुंचे वकीलों की प्रशासनिक अधिकारियों से बहस भी हुई। गेट हटाने से पहले दोनों ओर लगे आसाराम के फोटो क्रेन के सहारे रस्सी बांधकर उतारे गए। इस दौरान ट्रैफिक रोके जाने से खंडवा रोड पर दोनों ओर जाम लग गया था।
इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा लगाए गए एंट्री बोर्ड पर समर्थकों ने आसाराम आश्रम का बोर्ड लगाकर बाकायदा यहां उनकी तस्वीरें लगा दी थी। निगम अधिकारियों का कहना है कि सड़क पर एंट्री बोर्ड लगाया गया था। जिसमें तमाम मार्गों की जानकारी दिखाई गई थी लेकिन उस बोर्ड पर वहां आसाराम आश्रम का बोर्ड लगा दिया गया था। जिसे हटाना जरूरी था।