भोपाल। पांच महीने के इंतजार के बाद हबीबगंज-इंदौर के बीच प्रस्तावित एसी डबल डेकर ट्रेन के रास्ते की बाधाएं दूर हो गई हैं। रेल पटरी पर दौड़ने को तैयार है, बस अब उद्घाटन की तारीख का इंतजार है। इसके लिए रेलवे मंत्री मल्लिका अर्जुन खड़गे से बातचीत जारी है।
भोपाल उद्घाटन के लिए कौन-कौन जाएगा। इसका खाका तैयार किया जा रहा है। रेल मंत्री की अनुमति मिलते ही उद्घाटन तारीख की घोषणा कर दी जाएगी। गौरतलब है कि रैक आने के ठीक दस दिन बाद 13 अप्रैल को डबल डेकर ट्रेन का ट्रायल किया गया। इस दौरान डबल डेकर के कोच इंदौर व हबीबगंज स्टेशनों के प्लेटफॉर्म व शेड से टकरा गए।
दोनों सर्कल के सीआरएस और आरडीएसओ के अधिकारियों के अलावा पश्चिम व पश्चिम-मध्य रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी इस दौरान ट्रेन में मौजूद थे। इस कारण ट्रेन को हरी झंडी देने से रोक दिया गया। सीआरएस, आरडीएसओ ने मेंटेनेंस, ट्रेन के लिए स्पेशल स्टाफ, स्पीड के दौरान मोड़ पर ट्रेन की सुरक्षा संबंधी सवालों के जवाब मिलने के बाद यह मंजूरी मिल सकी है।