अगर आप तहसील जा रहे हो तो रुकिये: तहसीलदार हड़ताल पर हैं

shailendra gupta
रायसेन में ज्ञापन सौंपते तहसीलदार
भोपाल। अगर आप आज किसी कार्य से तहसील जा रहे हो तो रुकिये आप को वहां से निराशा हाथ लगेगी क्योंकि जिले के सभी तहसीलदार और नायब तहसीलदार अवकाश पर है ये सामुहिक अवकाश शहडोल मै एसडीएम  और तहसीलदार के विरुद्ध दर्ज एफआईआर के विरोध स्वरूप पूरे प्रदेश मे लिया जा रहा है।

तहसीलदारों ने ज्ञापन मै कहा है की उनको मध्य प्रदेश की भू राजस्व सहिता के अंतर्गत नियालीन कार्यवाही के लिये संरक्षण प्राप्त हैं। जिसके तहत उनके विरुद्ध अपराधिक कार्यवाही वर्जित है यदि नियलिन आदेशो के विरुद्ध एफआईआर का सिलसिला चल पड़ा तो कलेक्टर, कमिश्नर, जिला जज के विरुद्ध भी पक्षकार पुलिस मे एफआईआर दर्ज करा सकता है जो समूची न्याय व्यवस्था को प्रभवित करेगा।

उक्त कार्यवाही के विरुद्ध तहसीलदार और नायब तहसीलदार संघ ने 23 सितम्बर को ज्ञापन देकर संबंधीत एएसआई को निलंबित एवम एफआईआर खात्मे की मांग की थी। मांग पूरी ना होने पर 26 से सामूहिक अवकाश पर जाने का निर्णय लिया गया है और ज्ञापन मैं ये भी कहा है की अगर दो दीन मै उक्त एएसआई के विरुद्ध कार्यवाही न हुई तो राज्य प्रशासनिक एवम पटवारी संघ भी 27 से अवकाश पर जा सकते है।



#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!