छिन्दवाडा। जिले के सौंसर विधानसभा में जनदर्शन कार्यक्रम में सहायक शिक्षक संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष डीएस राजपूत एवं किशोर किंकर के नेतृत्व में सहायक शिक्षकों ने साधना सिंह से भेंट की ओर अपनी व्यथा से उन्हें अवगत कराया कि हम आर्थिक लाभ के लिए नहीं बल्कि अपने सम्मान के लिए पदोन्नति की माँग कर रहे हैं।
हमें 25 से30 वर्ष हो चुके है एक ही पद पर कार्य करते हुए हमारी माँग से शासन पर किसी प्रकार का कोई वित्तिय भार नहीं आने वाला आप हमारी बात सीएम तक पहुचाँए। श्रीमती सिंह ने सहायक शिक्षकों की माँग को जायज ठहराते हुए सीएम से चर्चा का आश्वासन दिया। पाढुर्ना में भी सहायक शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा सीएम ने माँग को गंभीरता से लेते हुए भोपाल पहुचँते ही निर्णय लेने की बात कहीं। अमरवाडा सभा में मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि अध्यापकों कि माँग पूरी कि है, सहायक शिक्षकों कि माँग पर भी ध्यान दूँगा।