भोपाल। संविदा शिक्षकों के दूसरे चरण की भर्ती प्रक्रिया के तहत सत्यापन में तीन अभ्यर्थियों के डीएड के फर्जी डिप्लोमा पकड़े गए हैं। ये सभी अभ्यर्थी राजगढ़ जिले से हैं और डीईओ कार्यालय द्वारा इन पर एफआईआर की तैयारी की जा रही है।
फर्जी डिप्लोमा पाए गए अभ्यर्थियों में ओमप्रकाश मीणा पिता भारत सिंह मीणा, मुकेश कुमार दांगी पिता शिवकुमार दांगी और पिस्ता मीणा पिता अर्जुन मीणा शामिल हैं। ये सभी अभ्यर्थी डाइट में पकड़े गए हैं और तीनों ही राजगढ़ जिले के रहने वाले हैं।डीईओ सीएम उपाध्याय ने बताया कि सत्यापन प्रक्रिया में अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों पर नजर रखी जा रही है, इसमें डिग्री संदिग्ध पाए जाने पर पूरी तरह से जांची जाती है।